बिलासपुर: व्यक्ति के सिर से बह रहा था खून , समय पर 108 एम्बुलेंस सेवा नहीं पहुंची , क्योंकि एबुलेंस थी वीआईपी ड्यूटी में तैनात, पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
बिलासपुर :बस अड्डा बिलासपुर परिसर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति चक्कर आने के कारण गिर गया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी। संबंधित व्यक्ति के गिरने की सूचना मिलते ही बस अड्डा परिसर में ड्यूटी दे रहा होमगार्ड का जवान ऋषि चौहान मौके पर पहुंचा और उसने अपने मोबाइल से इस बारे में पुलिस चौकी बिलासपुर व 108 एम्बुलैंस को फोन किया। जानकारी क अनुसार काफी समय बीत जाने के बावजूद भी 108 एम्बुलैंस मौके पर नहीं पहुंची जबकि घायल के सिर से लगातार खून बह रहा था। जिस पर होमगार्ड के जवान ने मौके की नजाकत को समझते हुए एक आटो को बुलाया और घायल को आटो में बिठाकर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर चिकित्सकों ने संबंधित घायल का उपचार किया। घायल की पहचान पवन निवासी डियारा सैक्टर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पानी पीने के लिए बस अड्डा परिसर के अंदर लगे कूलर की तरफ जा रहा था कि अचानक चक्कर आने पर गिर गया। लेकिन घायल को 108 एम्बुलैंस की सेवा नहीं मिली। जिससे 108 एम्बुलैंस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं। वहीं 108 एम्बुलैंस के मंडी जोन के मैनेजर राहुल वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मौजूदा समय एक ही 108 एम्बुलैंस है। उन्होंने बताया कि संबंधित एम्बुलैंस को स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लिए वी.आई.पी. डय़ूटी के लिए लगाया था और उस समय एम्बुलैंस लुहणू मैदान में वी.आई.पी. ड्यूटी में तैनात थी। उन्होंने बताया कि दूसरी एम्बुलैंस को कोविड हैल्थ सैंटर  घुमारवीं में तैनात किया गया है जिस कारण मौके पर कोई भी एम्बुलैंस नहीं थी। उन्होंने बताया कि गसौड़ से एम्बुलैंस मंगवाई गई थी लेकिन तब तक संबंधित व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया था। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top