धर्मशाला : एचपी बोर्ड आज जारी कर सकता है 12 वीं कक्षा का परिणाम- जानें कैसे चैक करें अपना परिणाम

News Updates Network
0
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज बुधवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट कक्षा का रिजल्ट अगर आज जारी होता होता है तो छात्र अपने परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर चेक कर पाएंगे।

गौरतलब है अन्य बोर्डों की तरह ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई के फॉर्मूले पर ही तैयार कर रहा है। वहीं, जो छात्र इस फॉर्मूले से तैयार किए हुए रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे उन्हें भौतिक रूप से परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन महामारी का दौर समाप्त होने के बाद किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए आठ मानक तय किए हैं। इन मानकों में 10वीं, 11वीं के फाइनल रिजल्ट और 12वीं के दो इंटर्नल असेसमेंट, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फर्स्ट टर्म, सेकेंड टर्म एग्जाम, प्री बोर्ड और अंग्रेजी विषय का पेपर जो बोर्ड द्वारा लिया गया है, मूल्यांकन में शामिल हैं। 

वहीं, जो छात्र कोरोना संक्रमण के चलते टर्म एग्जाम आदि नहीं दे सके थे, उन्हें टेबुलेशन नीति के तहत 33 फीसदी अंक का वेटेज दिया जाएगा। हालांकि, ऐसे छात्रों को अपने स्कूल में कोविड संक्रमित होने का प्रमाण पत्र दिखाना था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top