बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ के कारण ट्रैवलर में बैठे अन्य पर्यटकों की जान सुरक्षित बच पाई है. चालक को इस दौरान चोट लगी है और वह बंजार अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, ब्रैक फेल होने के बाद चालक ने टेंपो ट्रैवलर का रुख पैराफिट की तरफ मोड़ दिया और इस कारण वाहन सड़क किनारे अटक गया. यदि हादसा होता तो जानी नुकसान हो सकता था. बता दें कि बंजार वैली में बड़ी संख्या में मौजूदा समय में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. यहां सुबह शाम अब जाम की समस्या भी पैदा हो रही है. हाईवे सिंगल लेने होने के चलते जगह जगह पास के लिए जगह नहीं होने से जाम लग रहा है।