पुलिस ने मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, डल्हौजी पुलिस ने इस मामले को चंबा साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है। पीड़ित की पहचान मनोज कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसे एक फोन कॅाल आया था। फोन करने वाले ने अपने आप को वायुसेना केंद्र डलहौजी में सेवारत होने की बात कही और खाना पैक करने का ऑडर दिया।
जब बिल पे करने की बात आई तो फोन करने वाले आरोपित शख्स ने उसे अपने एटीएम कार्ड की फोटो भेजने व उसके फोन पर आए हुए ओटीपी को शेयर करने की बात कही। अपनी बातों में आरोपित ने ढाबे वाले को इस कदर उलझा लिया कि ढाबे वाले ने ओटीपी को शेयर कर दिया। कुछ ही देर में शातिर ने मनोज कुमार के बैंक से 1 साख 70 हजार रूपए उड़ा लिए। जब तक ढाबा संचालक कुछ समझ पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है।