कुल्लू : रामशिला में बाबा की कुटिया में लगी आग, जिंदा जलने से बाबा की मौत
Sunday, June 20, 2021
0
कुल्लू : जिला मुख्यालय के रामशिला में एक कुटिया में आग लग लगने से उसमें रह रहे बाबा विष्णु दास की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस कुटिया में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक कुटिया में आग लग गई, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी।
अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुटिया में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक बाबा की पहचान विष्णुदास निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Share to other apps