बारिश और तेज हवा चलने की वजह से प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी गई है. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखी गई है. वहीं, अधिकतम तापमान चार डिग्री तक बढ़ा है. मैदानी इलाकों में ज्यादा गर्मी पढ़ रही है. फिलहाल, लेह मनाली और काजा मार्ग खुला हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में 29 जून तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. हालांकि, 27 से 29 जून को मैदानी इलाकों में बारिश नहीं होगी. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और ऊंचाई वाले इलाकों में लाहौल स्पीति में 27 से 29 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में एक जुलाई तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं. बता दें कि 13 जून को हिमाचल में मॉनसून ने एंट्री मारी है।
शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.2, बिलासपुर में 35.5, हमीरपुर-भुंतर में 34.0, कांगड़ा में 34.1, चंबा में 33.7, सोलन में 33.0, सुंदरनगर में 33.5, नाहन में 32.5, धर्मशाला में 29.2, शिमला में 25.6, कल्पा में 24.0, डलहौजी में 21.1 और केलांग में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।