इस हादसे में गनीमत यह रही कि कार खंभे के साथ टकरा गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यदि कार खंभे से न टकराती तो ढांक से नीचे गिर सकती थी। इस आल्टो कार में पूरा परिवार बैठा हुआ था। ये लोग फतेहपुर से हैं और बद्दी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग यहां रिश्तेदारी में आए हुए थे। आज यह अपने घर वापस जा रहे थे। इस हादसे में चालक को गाड़ी के खंभे से टकराने के कारण स्टेयरिंग से मामूली चोट आई है।
बिलासपुर : तेज़ गति होने के कारण हादसा , खंबे से टकराई गाड़ी
Friday, June 25, 2021
0
भराड़ी: घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव पनौल के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक आल्टो कार पनौल से भगेड़ कीतरफ जा रही थी कि पनौल से थोड़ा आगे जाकर कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे के साथ टकरा गई, जिसमें चालक को मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार पनौल से लेकर भगेड तक गहरी उतराई होने के कारण यहां गाडिय़ों की स्पीड ज्यादा हो जाती है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
Share to other apps