उसने बताया कि उक्त गिरोह शादी करवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेता है और बाद में गायब हो जाता है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को ठग चुका है। डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शादी के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिरमौर: शादी के नाम पर ठगी , गिरोह का पर्दाफाश , एफआईआर दर्ज - पढ़ें पूरी खबर
Thursday, June 24, 2021
0
पांवटा साहिब : पांवटा पुलिस ने शादी के नाम पर पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस के पास शिकायत पहुंची कि उक्त गिरोह पिछले काफी समय से हिमाचल की लड़कियों की शादी हरियाणा के लड़कों के साथ करवाने के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहा है। शिकायत करने वाला व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला है।
Share to other apps