मुंबई पुलिस ने शहर में नकली वैक्सीन के मामलों के संबंध में बुधवार को 10वीं एफआईआर दर्ज की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नौवीं एफआईआर भी बुधवार को ही दर्ज की गई थी।
नौवीं एफआईआर दो चिकित्सकों और उनके दो छात्रों को बिना बीएमसी (वृहन्मुंबई महानगर पालिका) की अनुमति के टीकाकरण शिविर आयोजित करने के आरोप में समता नगर पुलिस थाने में दर्ज की गई थी।
Mumbai Police registers tenth FIR in connection with fake vaccine cases in the city.
— ANI (@ANI) June 30, 2021