दरअसल, जिला ऊना में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर काफी हदतक कम हो गई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला में सामने आये कोरोना के नए मामलों में से ही कुछ सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने का निर्णय लिया है।
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि कोविड का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस चिंता का विषय है और इसे लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कुछ सैंपल को जांच के लिए शिमला भेजा जायेगा. जहाँ से यह सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जायेंगे. सीएमओ ऊना ने कहा कि कोविड वैक्सीन ले चुके लोग भी सावधानी जरूर अपनाएँ, क्योंकि जरूरी नहीं की इस नए वैरिएंट में भी वैक्सीन का लाभ मिलेगा. सीएमओ ऊना ने कहा कि बेशक सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में रियायतें दे दी है, लेकिन आमजन को मास्क, सामाजिक दूरी के साथ साथ हाथों को धोना और सैनेटाइज करना जैसे नियमों का पालन करते रहना चाहिए।