धर्मशाला : भाजयुमो ने कोरोना के मुश्किल हालातों से लडने के लिए की वर्चुअल बैठक - बनाई रणनीति

News Updates Network
1 minute read
0
धर्मशाला :भाजपा युवा मोर्चा भाजयूमो धर्मशाला की अहम वर्चुअल बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इसमें कोरोना के दौरान भाजयूमो के द्वारा किए गए रक्तदान सहित कोविड पिडि़त लोगों के लिए की गई मदद के कार्यों को सराहा गया। साथ ही आगामी समय में भी कोरोना से पीडि़त हुए लोगों व परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने की रणनीति बनाई गई। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाने के प्रयास होंगे। जिससे लोगों के जीवन-यापन को सुधार जा सकें, व जरूरतमंदों तक हर योजना का लाभ पहुंच सकें। साथ ही  कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में भी वांटलियर के तौर पर काम किया जाएगा। साथ ही वन बूथ 20 यूथ पर भी अहम चर्चा की गई। वर्चुअल बैठक में धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने युवाओं को आगामी रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कार्यों को जिम्मेदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया।
बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला भाजयूमो मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संजीव कुमार ने की। बैठक संचालन महामंत्री नितिन राव ने किया। इस दौरान वर्चुअली प्रदेश सचिव एवं जिला कांगड़ा प्रभारी संदीप पनियाल, प्रदेश मीडिया सह-सचिव तपन मन्हास, जिला भाजयूमो अध्यक्ष प्रणव शर्मा, जिला महामंत्री प्रवीण शर्मा, महामंत्री आदित्य शर्मा, समाक्षी शर्मा, सलाहकार चंद्र भारद्वाज, रमन शर्मा, प्रदेश व जिला सहित मंडल धर्मशाला के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top