वही प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
प्रदेश में अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है। प्रदेश में बसे चलेंगी या नहीं इस पर फैसला 5 जून को कैबिनेट में लिया जा सकता है । उधर परिवहन विभाग ने सरकार के निर्देशों के अनुसार बसों को चलाने के लिए एस ओ पी तैयार कर ली है । ऐसे में अब सरकार के आदेशों का इंतजार है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है की अगर सरकार की ओर से बसों को चलाने की अनुमति दी जाती है तो फिर 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ बसें चल सकती हैं ।
हालांकि यह निर्णय सरकार लेगी लेगी कि कितनी प्रतिशत ऑक्युपेंसी के साथ बस सेवाओं को बहाल किया जाएगा ।