हिमाचल प्रदेश : 14 जून तक बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू

News Updates Network
0
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 5 जून को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में कुछ रियायतें देने के साथ कोरोना कर्फ्यू को 7 जून प्रात: 6 बजे से 14 जून प्रात: 6 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। इसके तहत कोरोना कर्फ्यू की अवधि में ढील दी जा सकती है। साथ ही सरकारी कार्यालयों को 30 की बजाय 50 फीसदी स्टाफ के साथ सप्ताह में 5 दिन खोला जा सकता है। सूत्रों के अनुसार दुकानों को खोलने की अवधि को भी बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा समय में व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी दुकानों को खोले जाने के लिए निर्धारित किए गए समय से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। इसी तरह प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन सेवा को भी 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ शुरू किया जा सकता है।

धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद रखे जाने की संभावना

शिक्षण संस्थानों को हालात सामान्य होने से पहले खोले जाने की संभावनाएं नहीं हैं, जिस कारण बच्चों की ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी। धार्मिक स्थलों को भी फिलहाल बंद ही रखे जाने की संभावना है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की भी बैठक में समीक्षा किए जाने की संभावना है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रैजैंटेशन दी जाएगी, जिसमें मौजूदा हालात और मेकशिफ्ट अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए सरकारी स्तर पर की जाने वाली तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। विभागीय स्तर पर लाए गए अन्य प्रस्तावों के आधार पर भी बैठक में निर्णय लिए जा सकते हैं।

सीएम जिलावार करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड-19 के अलावा जिला स्तर पर सरकारी योजनाओं की समीक्षा का क्रम जारी रखेंगे। उन्होंने इसकी शुरूआत मंडी जिला की समीक्षा बैठक करके की। इसके बाद वह क्रमानुसार अन्य जिलों में सरकारी घोषणाओं एवं विकास कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। इस बारे में वह विधायकों से भी फीडबैक लेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top