उन्होंने अपने क्षेत्र में विधायक द्वारा यह जा रहे विकास कार्यों पर खुशी जाहिर करते हो बताया की उनके क्षेत्र में विधायक ने दसलेहड़ा से खमेहड़ा कलां सड़क में सरियाली खड्ड पर पुल बनाने के लिए 4 करोड़ 5 लाख रुपये की स्वीकृति करवाये इस पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । सरियाली खड्ड पर टपे दधोग, खमेडा कलां तथा झबोला से धीमान बस्ती के लिए 25 लाख रुपये तीन झूला पुलों बनाए जा रहे है जिनका निर्माण कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। पिछले तीन सालों में ग्राम पंचायत झबोला में विभिन्न विकास कार्यों पर 22 लाख 85 हजार रुपए की राशि ख़र्च की गई ।
बिलासपुर : 19 लोगों ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ा ,भाजपा में हुए शामिल - पढ़ें पूरी खबर
Wednesday, June 23, 2021
0
विधायक द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से उत्साहित होते हुए ग्राम पंचायत झबोला के 19 लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दाम छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । जिसमे गरीव दास ,शीला देवी ,रामजी दास ,परमदेव ,छोटू राम , नाथ राम ,शीला देवी ,फूलों देवी ,मस्त राम ,जीत राम , ओंकार सिंह , रत्न चन्द , करीम मोहम्मद , नन्द लाल ,खान मोहम्मद ,नामक चन्द्र ,. महेन्द्र सिंह ,सोनू ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ली ।
Share to other apps