लाहुल स्पीति के समदो बॉर्डर के पार चीन बना रहा पक्की सड़के और पक्के भवन, मुख्यमंत्री ने किया बॉर्डर का दौरा
By -
Monday, May 31, 2021
0
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहुल स्पीति के समदो बॉर्डर के पार चीन बना रहा हैं। पक्के भवन तथा पक्की सड़के इस की जानकारी मिलते ही CM जयराम ठाकुर ने शनिवार के दिन DGP संजय कुंडू के साथ इसका दौरा किया अगर सूत्रों की माने तो इस दौरे के दौरान CM जयराम ठाकुर ने आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ - साथ ग्रामीणों से भी बात की और इस बारे में CM जयराम ठाकुर ने कहा की इसकी केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजीं जाएगी। वहीं अगर बात करें भारत - चीन बॉर्डर की तो चीन बॉर्डर हिमाचल में लगभग 250 किलोमीटर से भी अधिक लम्बा हैं। और आपको बता दे की पिछले वर्ष जब चीन के दो हेलीकॉप्टरों ने हिमाचल में लगभग 10 किलोमीटर अंदर तक उड़ान भरी थी। तब से यहाँ पर सेना की तैनाती बढ़ा दी गयी हैं।