कोविड -19 से एक परिवार में दो भाइयों की मौत
Tuesday, June 01, 2021
0
नादौन: कोरोना से उपमंडल की भरमोटी पंचायत के रक्कड़ गांव में एक दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना घटित हुई है। जानकारी के अनुसार रक्कड़ गांव के एक परिवार के सदस्यों का कोरोना महामारी का इलाज चल रहा था जिनमें दो भाइयों का इलाज जिला हमीरपुर के कोविड-19 केयर सैंटर में किया जा रहा था। पिछले दिनों उनमें से एक भाई की इस महामारी के कारण मृत्यु हो गई, जिससे परिवार के सदस्य सदमे में आ गए, परंतु हमीरपुर के कोविड केयर सैंटर में दूसरे भाई का निरंतर इलाज चल रहा था। भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए मृत्यु का शिकार हुई उस जीवात्मा की धर्म शांति हेतु परिवार के सदस्य कपड़े धोने की परंपरा का निर्वहन कर रहे थे कि उनके घर पर दुखों का पहाड़ आ गिरा। उन्हें विभाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उनके घर का दूसरा सदस्य जोकि कोविड केयर सैंटर में इलाज करवा रहा था, उसकी भी मृत्यु हो गई। इस तरह इस परिवार को गहरा आघात लगा, वहीं ग्रामीण भी महामारी से दहशत में हैं।
Share to other apps