न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने देश की गिरती करंसी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक समय भाजपा के नेता और वर्तमान प्रधानमंत्री रुपये की कीमत को देश की गरिमा से जोड़ते थे, लेकिन आज जब रुपये का लगातार अवमूल्यन हो रहा है, तब वही लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
संदीप सांख्यान ने सवाल उठाया कि यदि पहले रुपये के कमजोर होने को देश की प्रतिष्ठा से जोड़ा जाता था, तो अब एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 91 रुपये तक पहुंचने पर देश की गरिमा क्यों नहीं गिर रही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 58 से 62 रुपये के बीच थी, लेकिन बीते 12 वर्षों में भाजपा-एनडीए सरकार के कार्यकाल में रुपये में लगातार गिरावट आई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रुपये के अवमूल्यन से देश में बेरोजगारी और कर्ज दोनों बढ़ रहे हैं, लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर भाजपा नेताओं के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। संदीप सांख्यान ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो सांसद हर छोटे-बड़े मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हैं, वे रुपये के अवमूल्यन जैसे राष्ट्रीय मुद्दे पर मौन क्यों हैं।
संदीप सांख्यान ने देश के बुद्धिजीवी वर्ग से भी अपील की कि वह इस विषय पर चुप न रहे। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के बजाय राष्ट्रवाद और देशभक्ति के खोखले नारों के सहारे राजनीति की जा रही है, जो देश के हित में नहीं है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बनने से पहले कांग्रेस और यूपीए सरकारों पर आरोप लगाने वाले आज सत्ता में रहते हुए देश की संस्थाओं और गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जागरूक जनता और बुद्धिजीवी वर्ग की चुप्पी चिंता का विषय है।
संदीप सांख्यान ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में बने रहना चाहती है, तो उसे जनता के प्रति अपनी जवाबदेही समझनी होगी और देश की गिरती करंसी, बढ़ते कर्ज और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देना होगा।
