न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 15 जनवरी। जिला सिरमौर में बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चंडीगढ़–देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर रूखड़ी के समीप उत्तराखंड रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस चंडीगढ़ से देहरादून की ओर जा रही थी, जिसमें 30 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब चार बजे देहरादून डिपो की ग्रामीण बस रूखड़ी के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। बस विपरीत दिशा में चली गई और सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराई। गनीमत यह रही कि उसी समय सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार मोड़ पार करने के बाद बस अचानक एक ही दिशा में खिंचने लगी। यात्रियों का कहना है कि संभवतः बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया था, जिसके चलते चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। बस के आगे के टायर एक ही ओर मुड़ गए और वाहन सीधे पहाड़ी से टकरा गया।
टक्कर के कारण बस को जोरदार झटका लगा, जिससे कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। हालांकि किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया और उन्होंने अन्य वाहनों के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर यात्रा जारी रखी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क के किनारे पहाड़ी न होती और बस गहरी खाई की ओर चली जाती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की औपचारिक पुष्टि और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
