न्यूज अपडेट्स
प्रागपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में 70 वर्ष उम्र से अधिक के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि उनका भुगतान 31 जनवरी से पहले कर दिया जाएगा। जिस पर 90 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। साथ ही उन्होंने प्रागपुर में उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय खोलने तथा नलसूहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्थापित करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में दो बार भीषण आपदाएं आने के बावजूद विपक्षी दल ने केंद्र सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत वित्तीय सहायता दिलाने का मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता की, उचित मुआवजा प्रदान किया तथा गृह निर्माण के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजस्व अदालतों का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल और सीबीएसई स्कूल खोले जा रहे हैं। कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जबकि करुणामूलक योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और प्रदेश में चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है। सिरमौर जिले में विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने समृद्ध हिमाचल विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए संतुलित विकास की रूपरेखा तय की गई है।
