न्यूज अपडेट्स
चंबा, 25 जनवरी। हिमाचल प्रदेश पुलिस, विशेषकर चंबा पुलिस, अपनी शालीनता और नागरिकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के लिए जानी जाती रही है। लेकिन द्रढा पुलिस चौकी से जुड़ी एक घटना ने पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, द्रढा पुलिस चौकी द्वारा चेकिंग के दौरान चंबा के एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा निजी भ्रमण के लिए ली गई टैक्सी का चालान किया गया। चालान के तहत 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। पत्रकार ने चालान का भुगतान कर दिया, लेकिन इसी दौरान उन्होंने चौकी के समीप बिना सीट बेल्ट के आवाजाही कर रही अन्य गाड़ियों पर कार्रवाई न होने को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से सवाल किया।
आरोप है कि इस पर वहां तैनात एक पुलिस कर्मी ने पत्रकार से अभद्र भाषा में बात की और ‘आंखें चेक करवाने’ जैसी टिप्पणी की। इतना ही नहीं, एक अन्य पुलिस कर्मी कथित तौर पर पत्रकार के कैमरे के साथ छीना-झपटी और हाथापाई पर उतर आया। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने कैमरा छीनने और उसे नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की।
बताया जा रहा है कि संबंधित पत्रकार की उम्र 68 वर्ष है और वे वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं। पत्रकारों का कहना है कि यदि एक वरिष्ठ और सम्मानित पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ पुलिस का रवैया कैसा होगा, यह चिंता का विषय है।
इस घटना को लेकर जिला के पत्रकार संगठनों में रोष व्याप्त है। समस्त पत्रकार संघ ने मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से करने का निर्णय लिया है। संघ ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई, स्पष्टीकरण और जवाबदेही तय करने की मांग की है।
