न्यूज अपडेट्स
ददाहू (सिरमौर), 28 जनवरी। ददाहू बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस से परिचालक का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिचालक ने पुलिस थाना श्री रेणुका जी में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार HRTC परिचालक चमन लाल ने बताया कि वह रोज़ की तरह अपना नीले रंग का पिट्ठू बैग बस के बोनट पर रखकर अपने कार्य में व्यस्त था। जब बस के चलने का समय हुआ और वह बैग से आवश्यक सामान निकालने लगा, तो उसने पाया कि बैग वहां से गायब था। इसके बाद बस स्टैंड और आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं लग पाया।
परिचालक ने बताया कि चोरी हुए बैग में HRTC की मैनुअल टिकटें थीं, जिनकी कुल कीमत करीब 12,059 रुपये बताई जा रही है। ये टिकटें आधिकारिक कार्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण थीं। इसके अलावा बैग में परिचालक का निजी सामान और कुछ आवश्यक दस्तावेज भी मौजूद थे।
बैग चोरी होने की घटना से परिचालक को मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित का कहना है कि ददाहू बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण चोरी की घटना का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस थाना श्री रेणुका जी में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और चोरी हुए बैग की तलाश की जा रही है।
