न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 15 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक भीषण अग्निकांड में 5 से 6 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
यह दर्दनाक हादसा श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार इलाके में हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि घर के अंदर सो रहे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घंडूरी पंचायत के तेलांगना गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि चौपाल क्षेत्र के रहने वाले लोकेंद्र अपने परिवार के साथ ससुराल आए हुए थे। रात के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था। तभी अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में लोकेंद्र और उनका परिवार आग की लपटों में घिर गया। गांव में चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की खबर तड़के प्रशासन को मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम संगड़ाह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस और बचाव दल की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं। आग लगने के असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर मलबे की जांच कर रहा है और स्थिति का जायजा ले रहा है। इस घटना ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है।
