न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 जनवरी। सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर शहर में किए जा रहे उद्घाटनों को लेकर विधायक त्रिलोक जमवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक ओर एमएलए फंड नहीं मिलने की बात की जाती है, जबकि दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से विधायक विभिन्न वार्डों में अपने नाम के बोर्ड लगा रहे हैं। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि विधायक निधि के बगैर विकास कार्यों के लिए पैसा कहां से आया। उन्होंने बिना अनुमति के बोर्ड लगाने के लिए नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए।
शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बंबर ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तथा सांसद अनुराग ठाकुर व सिकंदर कुमार ने शहर के विकास के लिए फूटी कौड़ी तक नहीं दी है। सदर के विधायक भी आए दिन कहते रहते हैं कि सरकार एमएलए फंड नहीं दे रही है। ऐसे में सवाल यह है कि वह जिन कार्यों का उद्घाटन करके अपने नाम के बोर्ड लगा रहे हैं, उनके लिए पैसा कहां से आया।
यदि उन्होंने किसी और माध्यम से पैसा मंजूर करवाया है तो उन्हें उसे सार्वजनिक करना चाहिए। सच्चाई यह है कि शहर के विभिन्न वाडों में पार्को, पार्किंग स्थलों तथा गलियों व रास्तों में टाइलें बिछाने जैसे कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने पैसा दिया है। इनकी झूठी वाहवाही बटोरने का प्रयास हो रहा है। झूठ की यह राजनीति उन्होंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से ही सीखी है।
नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि विभित्र वाडों में बिना अनुमति के बोर्ड लगाकर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। आखिर नगर परिषद के अधिकारी कहां सोए हैं। धीरे-धीरे इन्हीं बोडों की जगह पहले खोखे और फिर कमरे बना दिए जाएंगे। यदि कोई अन्य व्यक्ति बिना अनुमति के फ्लैक्स भी लगवाए, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
