न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 23 जनवरी। वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर सदर के एसडीएम राजदीप सिंह ने वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वरिष्ठ नागरिक सभा भवन के साथ लगते रास्तों में टाइलिंग, आवाजाही में असुविधा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के आदेश दिए।
एसडीएम राजदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के उपरांत वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों से संबंधित सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं और सम्मान को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों ने प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना की और अपनी अपेक्षाएं साझा कीं।
