न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय की रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) इन दिनों दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच के घेरे में आ गई है।
सेकिंड हैंड और थर्ड हैंड वाहनों को फर्स्ट हैंड दर्शाकर पंजीकरण करने, सेल-परचेज प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और वीआईपी नंबर आबंटन में गड़बड़ी की गंभीर आशंका के बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने डीसी ऑफिस में तैनात सीनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को आवश्यक रिकॉर्ड सहित पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है। डीसी राहुल कुमार ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूरी सहायता की जा रही है। मामले में संलिप्त कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। जिला के सभी एसडीएम को बाहरी राज्यों की गाड़ियों के पंजीकरण को लेकर गहनता से जांच के आदेश दिए गए है।
