न्यूज अपडेट्स
रोहतक, 21 जनवरी। हरियाणा के सापंला से बेरी रोड आउटर बाईपास पुल के समीप मंगलवार को एसटीएफ (STF) की टीम और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमन रिटोली उर्फ काकू को गोली लगी। गंभीर रूप से घायल अमन को पुलिस ने तत्काल रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार अमन रिटोली जिला रोहतक के थाना शिवाजी कॉलोनी में दर्ज मामलों में वांछित था और कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपी पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था।
बताया जा रहा है कि आरोपी अमन उर्फ काकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश में एक पूर्व विधायक की हत्या के इरादे से फायरिंग की थी। इस मामले में थाना सदर बिलासपुर, जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। घटना के बाद से वह लगातार गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के संपर्क में था।
एसटीएफ को अमन की लोकेशन की पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने सापंला-बेरी रोड आउटर बाईपास के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वह घायल हो गया।
फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
