न्यूज अपडेट्स
नेशनल डेस्क। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(NHAI) ने उत्तर प्रदेश में एनएच-731 (पुराना एनएच-56) स्थित बारा फी प्लाजा पर हुई गंभीर अनुशासनहीनता की घटना के बाद एम/एस स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। 14 जनवरी 2026 को टोल प्लाजा पर एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा एक राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ता के साथ कथित मारपीट की शिकायत सामने आई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएचएआई ने जनहित की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। एनएचएआई ने बारा फी प्लाजा से संबंधित एजेंसी के मौजूदा और आगामी सभी अनुबंधों को 16 जनवरी 2026 की शाम 7:59:59 बजे से समाप्त कर दिया है।
इसके साथ ही टोल प्लाजा के संचालन को सुचारु और पेशेवर बनाए रखने के लिए एम/एस इनोविज़न लिमिटेड को वैकल्पिक एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एनएचएआई ने स्काईलार्क इंफ्रा के खिलाफ एक वर्ष के लिए डिबारमेंट (प्रतिबंध) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस संबंध में एजेंसी को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है, जिसमें भविष्य में एनएचएआई की किसी भी निविदा या अनुबंध में भाग लेने से प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।
एनएचएआई ने स्पष्ट किया कि यह घटना अनुबंध की शर्तों का गंभीर उल्लंघन है, जिसमें कर्मचारियों द्वारा जनता के प्रति अनुशासन, शालीनता और सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य है। इसके अलावा एजेंसी की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी को जब्त और भुनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
एनएचएआई ने दोहराया कि वह किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार या उत्पीड़न के प्रति शून्य सहनशीलता नीति पर कायम है और राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित, पारदर्शी और उत्पीड़न-मुक्त सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
