न्यूज अपडेट्स
किन्नौर, 20 जनवरी। किन्नौर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना भावानगर की टीम ने गश्त एवं यातायात चेकिंग के दौरान NH-05 सोल्डिंग पुल के पास जांच करते हुए 1 किलो 160 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली से सांगला जा रही HRTC बस की नियमित जांच के दौरान बस में सवार नेपाली मूल के एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई, जिसे मौके पर ही कब्जे में ले लिया गया।
इस मामले में पुलिस थाना भावानगर में FIR नंबर 07/26 के तहत धारा 20 ND&PS अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच गहनता से जारी है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। किन्नौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।
