Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल : PGI में जिंदगी की जंग लग रहा अमित, परिवार की जेब खाली, मदद की दरकार

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा, 01 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक परिवार बेहद परेशान है। परिवार का एक सदस्य गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। पालमपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अमित कुमार नामक युवक की जिंदगी इस वक्त एक बड़ी बीमारी से संघर्ष कर रही है। 

अमित की मदद को बढ़ाएं हाथ

अमित को ब्लड कैंसर होने की पुष्टि हुई है। इस बीमारी के कारण 36 वर्षीय अमित की बोलने, सुनने और देखने की शक्ति खत्म हो रही है। वर्तमान में उनकी स्थिति काफी नाजुक है। रोग की गंभीरता को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ PGI में भर्ती किया गया है।

ब्लड कैंसर से पीड़ित

परिजनों ने बताया कि अमित में हाई ग्रेड बी सेल लिम्फोमा से ब्लड कैंसर से पीड़ित है। कीमोथेरेपी और बोन मेरो होने के बाद भी बीमारी फैल रही है। अब डाक्टर ने इलाज के लिए आखिरी थैरपी t -cell therapy बतायई है- जिसके लिए 37 लाख रुपये की जरूरत है।

इलाज के लिए चाहिए पैसे

दुर्भाग्यवश, अमित का परिवार इस आर्थिक बोझ को उठाने की स्थिति में नहीं है। परिवार पहले से ही इलाज में जमा पूंजी खर्च कर चुका है और अब समाज की मदद की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है।

परिवार कर रहा मदद की उम्मीद

अमित का परिवार अत्यंत साधारण आर्थिक स्थिति से है। अब उनके सामने जीवन और मृत्यु का प्रश्न खड़ा हो गया है। ऐसे में समाज के सजग और संवेदनशील नागरिकों, सेवाभावी संस्थाओं और दानदाताओं से अपील की जा रही है कि इस मुश्किल समय में वे आगे आएं और परिवार की यथासंभव सहायता करें।

यह है GOOGLE PAY नंबर

जो भी व्यक्ति या संस्था अमित की मदद करना चाहता है, वह नीचे दिए गए बैंक डिटेल्स या गूगल पे नंबर के माध्यम से सीधा आर्थिक सहयोग कर सकता है। यह सहायता अमित के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है। आपकी छोटी सी मदद किसी के जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद बन सकती है।

Google Pay नंबर: 9816300837
UPI ID: amitsinghrana567-3@okhdfcbank

क्या होता है ब्लड कैंसर?

ब्लड कैंसर (रक्त कैंसर) एक गंभीर बीमारी है, जिसमें खून बनाने वाली कोशिकाएं- जैसे व्हाइट ब्लड सेल्स, रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स नियंत्रण से बाहर बढ़ने लगती हैं। यह कैंसर आमतौर पर हड्डियों के मज्जा (Bone Marrow) में शुरू होता है, जहाँ रक्त कोशिकाएं बनती हैं।

ब्लड कैंसर के मुख्य प्रकार:

ल्यूकीमिया (Leukemia)-रक्त और बोन मैरो का कैंसर
लिम्फोमा (Lymphoma)- लिम्फ नोड्स और इम्यून सिस्टम का कैंसर
मायलोमा (Myeloma)- प्लाज़्मा कोशिकाओं का कैंसर
यह भी पढ़ें: LIC की धांसू स्कीम: सिर्फ ₹1300 के निवेश पर जिंदगी भर मिलेगी ₹40 हजार की पेंशन
ब्लड कैंसर के आम लक्षण
ब्लड कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते हैं, लेकिन इनमें से कई एक साथ दिख सकते हैं-

बेहद ज्यादा थकान या कमजोरी- शरीर में RBC कम होने से एनीमिया और कमजोरी बढ़ जाती है।
लगातार बुखार रहना- इन्फेक्शन बार-बार होता है।
वजन कम होना- भूख कम लगना या शरीर पर कैंसर का बोझ बढ़ना।
सांस लेने में कठिनाई- खून में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता कम हो जाती है।
बार-बार इन्फेक्शन होना-WBC सही से काम नहीं करते।
शरीर पर आसानी से नीले- काले निशान पड़ना- कम होने से हल्की चोट पर भी खून रुकता नहीं।
हड्डियों में दर्द या सूजन- Bone marrow में कैंसर कोशिकाएं फैलने लगती हैं।
लिम्फ नोड्स (गर्दन, बगल, कमर) में सूजन- Limphoma में अधिक आम।

ब्लड कैंसर के कारण 
इसका कोई एक कारण निश्चित नहीं है, पर कुछ मुख्य जोखिम कारक हैं-

अनुवांशिक कारण
रेडिएशन का प्रभाव
कुछ रसायनों (जैसे बेंजीन) के संपर्क में रहना
कमजोर इम्यून सिस्टम

ब्लड कैंसर के उपचार
इलाज कैंसर के प्रकार और स्टेज पर निर्भर करता है। मुख्य उपचार हैं

कीमोथेरपी (Chemotherapy)- कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने के लिए दवाइयां।
रेडिएशन थेरपी (Radiation Therapy)- कैंसर कोशिकाओं पर हाई-एनर्जी रेडिएशन।
बोन मैरो ट्रांसप्लांट / स्टेम सेल ट्रांसप्लांट-बीमार Bone Marrow की जगह स्वस्थ कोशिकाएँ डाली जाती हैं।
टार्गेटेड थेरपी- कैंसर कोशिकाओं के खास प्रोटीन को निशाना बनाना।
इम्यूनोथेरपी- शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कैंसर से लड़ाना।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!