न्यूज अपडेट्स
शिमला, 02 दिसंबर। डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने बीते समय में ऐसे कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिनसे हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा लाभ मिला है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि 9099 कर्मचारियों को NPS से बाहर कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) में शामिल किया गया है। इनमें 168 ऐसे कर्मचारी भी हैं जो पहले सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन के पात्र नहीं थे, लेकिन अब OPS का लाभ ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 75 वर्ष से अधिक आयु के 647 पेंशनरों को 23 करोड़ रुपये का एरियर जारी किया जा चुका है, जो वर्ष 2022 में घोषित किया गया था और 1 जनवरी 2016 से देय था।
सरकार ने HRTC के 222 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करते हुए 29 करोड़ रुपये जारी किए, जिसमें कम्यूटेशन राशि भी हाल ही में शामिल है। वहीं सितंबर 2024 तक सभी पात्र पेंशनरों को DCRG का भुगतान कर दिया गया, जिस पर लगभग 34 करोड़ रुपये खर्च हुए।
इसके अलावा, अप्रैल 2023 से लंबित लीव एनकैशमेंट के लिए 23 करोड़ रुपये का भुगतान हाल ही में किया गया है।
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पेंशनरों को 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर क्रमशः 5%, 10% और 15% पेंशन अलाउंस प्रदान किया जा रहा है, जिससे करीब 3500 पेंशनर लाभान्वित हो रहे हैं। निगम अपने कर्मचारियों को 45% महंगाई भत्ता (DA) भी प्रदेश सरकार के समकक्ष प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बैक-डेट से रेगुलर हुए कर्मचारियों को एरियर का लाभ दिया गया है, जिसके तहत 15.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य HRTC को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और कर्मचारियों-पेंशनरों को हर संभव राहत प्रदान करना है।
