Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

जल तरंग जोश महोत्सव–2025 का भव्य आगाज़, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया शुभारंभ

News Updates Network
By -
0

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 21 नवंबर। गोविंद सागर झील के लुहणू मैदान के समीप तीन दिवसीय जल तरंग जोश महोत्सव–2025 का आज विधिवत शुभारंभ प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। मंत्री ने क्रूज के माध्यम से झील में पहुँचकर हरी झंडी दिखाते हुए वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की शुरुआत की। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों सहित हिमाचल के 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान जिला पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पायलटों ने हवा से पुष्प वर्षा कर माहौल को और भी मनोहारी बना दिया। इसी बीच स्टिल वॉटर राफ्टिंग की प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें हिमाचल की टीम विजयी रही। कैनोइंग और कयाकिंग में भी शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मंच पर पहुंचकर मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, रेड क्रॉस तथा आजीविका मेले का भी शुभारंभ किया।

पर्यटन विकास पर सरकार का फोकस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि बिलासपुर को वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से आने वाले पर्यटकों को यहां आकर्षित करने के लिए वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहादुरपुर, कोटधार, बंदला और सयूल खास क्षेत्रों में पर्यटन विकास की व्यापक संभावनाएं हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि बिलासपुर के औहर क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक बड़ा पर्यटन केंद्र विकसित किया जा रहा है, जिससे ठहरने व अन्य सुविधाओं का विस्तृत ढांचा तैयार होगा। साथ ही हिमुडा के माध्यम से बद्दी और सराहां में टाउनशिप विकसित की जा रही है, और बिलासपुर में भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लिए भूमि तलाश की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही बिलासपुर रेलवे मार्ग से जुड़ने की दिशा में भी प्रगति देखने को मिलेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में और वृद्धि होगी।

किसानों–पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणाएँ

मंत्री ने बताया कि दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है। गेहूं, मक्का और हल्दी पर भी MSP सुनिश्चित की गई है। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए रॉयल्टी को 15% से घटाकर 7.5% किया गया है, जिससे मत्स्य पालकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मछली पालन से जुड़े किसानों के लिए फोरलेन के साथ दुकानों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे सीधे पर्यटकों को मछली बेच सकें।

वार्षिक मेला कैलेंडर बनेगा

मंत्री ने कहा कि जिले में होने वाले मेलों और गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन वार्षिक कैलेंडर तैयार करेगा, जिससे पूरे वर्ष सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का निरंतर प्रवाह बना रहे।

प्रशासन ने दिए आयोजन के उद्देश्य

इससे पहले उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जल क्रीड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी, फिटनेस गतिविधियों और नशा–मुक्ति जागरूकता अभियानों का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवाओं को सकारात्मक दिशा देने, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने और महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कुपोषित बच्चों को विशेष पोषण किट वितरित की। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत तीन लाभार्थियों में दो को दो-दो लाख तथा एक लाभार्थी को तीन लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, कांग्रेस नेता विवेक कुमार, हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल, सहकारी बैंक निदेशक सुनील शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, निदेशक मत्स्य विवेक चंदेल सहित विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!