न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 01 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। राजगढ़ उपमंडल के ज्ञानकोट दोची गांव में 19 साल के लड़के ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम उम्र में इस दुखद घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है, जबकि परिवार पर तो मानो पहाड़ टूट पड़ा हो। बेटे की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मां बेटे को याद कर-कर के बार-बार बेहोश हो रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना वीरवार देर रात की है। तुषार की मां शर्मीला देवी ने बताया कि रात को किसी बात पर उन्होंने बेटे को डांटा था। डांट खाने के बाद तुषार बिना कुछ बोले गुस्से में अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पहले तो मां को लगा कि बेटा नाराज होकर सो गया होगा, लेकिन देर रात तक जब कमरे से कोई आहट नहीं आई, तो उन्हें चिंता हुई। मां ने जब बार-बार आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें अनहोनी का डर सताने लगा। तुरंत पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।
राजगढ़ थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो वहां का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए- युवक पंखे से चादर के सहारे झूल रहा था। पुलिस ने तुरंत शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। मृतक की पहचान तुषार पुत्र नैन सिंह के रूप में हुई है- जो कि ज्ञानकोटी दोची, राजगढ़ का रहने वाला था। शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। जांच में पाया गया है कि कमरे के दरवाजे को अंदर से कुंडी लगी हुई थी।
तुषार की मौत से पूरा ज्ञानकोट दोची गांव शोक में डूब गया है। पड़ोसी बताते हैं कि तुषार बेहद शांत और हंसमुख स्वभाव का लड़का था। उसने हाल ही में 12वीं पास की थी और आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। किसी को यह अंदेशा भी नहीं था कि एक मामूली बात पर वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
मामले की पुष्टि करते हुए उप पुलिस अधीक्षक वीसी नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
