न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 20 नवंबर। बिलासपुर शहर की मीट मार्केट में लंबे समय से चल रही उपभोक्ता शिकायतों के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बुधवार को कड़ा शिकंजा कस दिया। विभाग की टीम ने अचानक निरीक्षण करते हुए ओवरचार्जिंग, बिना रेट लिस्ट और स्वच्छता नियमों की अनदेखी कर मीट बेच रहे दुकानदारों पर कुल ₹42,820 का चालान किया। वहीं 158 किलो मीट मौके पर ही सीज कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि विभाग द्वारा बकरे के मीट की तय कीमत ₹450 प्रति किलो है, लेकिन कई दुकानदार ₹500 या उससे अधिक वसूल रहे थे। मुर्गे के मीट में भी इसी तरह की ओवरचार्जिंग मिली। चौंकाने वाली बात यह रही कि एक भी दुकान में रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं थी।
इसके अलावा टीम को कई दुकानों में स्वच्छता मानकों का उल्लंघन भी मिला—मीट को ढककर न रखना, गंदगी, और अस्वच्छ कार्यस्थल जैसे मामलों के चलते विभाग ने मौके पर ही मीट को सीज कर नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में बिलासपुर जिले की अन्य मीट मार्केट, चिकन शॉप, डेयरी और किराना दुकानों में भी ऐसी ही आकस्मिक जांचें लगातार जारी रहेंगी।
अधिकारियों ने क्या कहा?
“शहर की मीट मार्किट में ओवरचार्जिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। विभाग ने सख्ती से कार्रवाई की है और दुकानदारों को निर्धारित रेट पर ही सामान बेचने के निर्देश दिए हैं।” विजेंद्र पठानिया, खाद्य आपूर्ति अधिकारी, बिलासपुर
विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि खरीदारी करते समय रेट लिस्ट अवश्य देखें और ओवरचार्जिंग या अवैध वसूली की शिकायत तुरंत विभाग को करें।
