न्यूज अपडेट्स
शिमला, 06 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के बेड़े में जल्द ही 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। इन बसों के शामिल होने के साथ ही प्रदेश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और गति मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, HRTC अधिकारियों और अनुभवी चालकों की विशेष तकनीकी टीम ने हैदराबाद में इन बसों का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने निर्माण गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों, बैटरी क्षमता, रेंज, ब्रेकिंग सिस्टम और यात्री सुविधाओं सहित कई बिंदुओं पर इन बसों की गहन जांच की। अधिकारियों का कहना है कि बसों को प्रदेश में भेजे जाने से पहले यह निरीक्षण बेहद आवश्यक था, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी कमी न रहे।
नई इलेक्ट्रिक बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगी। इनमें आरामदायक सीटें, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम, उन्नत सुरक्षा सेंसर, CCTV कैमरे और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। साथ ही ये बसें पूरी तरह प्रदूषणमुक्त, कम शोर वाली और ऊर्जा-सक्षम होंगी, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक और शांत यात्रा अनुभव मिलेगा।
इन बसों के संचालन से न सिर्फ ट्रांसपोर्ट सेवा आधुनिक होगी, बल्कि प्रदेश में प्रदूषण स्तर कम करने में भी मदद मिलेगी। HRTC जल्द ही इन बसों को चरणबद्ध तरीके से विभिन्न रूटों पर उतारने की तैयारी कर रहा है।
