Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर में 101 घर पूरी तरह ध्वस्त, 313 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, जल्द दी जाएगी आर्थिक मदद

News Updates Network
By -
0
101 houses completely destroyed, 313 partially damaged in Bilaspur, financial aid to be provided soon
राहुल कुमार, उपायुक्त बिलासपुर 

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 01 नवंबर। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मानसून के दौरान 20 जून से 26 सितंबर तक हुई भारी वर्षा के चलते जिला बिलासपुर में व्यापक नुकसान हुआ है। इस अवधि में 101 कच्चे और पक्के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हुए हैं, जबकि 313 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी, जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया गया है और प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!