न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 अक्तूबर। जिला बिलासपुर के पनौह बस स्टॉप पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक निजी बस के रुकने के बाद जब एक महिला बस से उतर रही थी, उसी दिशा में आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं, बाइक चालक भी नियंत्रण खो बैठा और गिरकर घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के पहुंचने पर दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एक ही एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि बाइक चालक के पैर की हड्डी टूट गई है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
