न्यूज अपडेट्स
सोलन, 16 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन-सिरमौर सीमा क्षेत्र के मरयोग में वीरवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। बाल भारती निजी स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 16 से 17 बच्चे सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
सभी घायल बच्चों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त डॉक्टरों और स्टाफ को भी ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया। वहीं, बच्चों के अभिभावकों को तुरंत सूचित किया गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार सड़क पर मोड़ के पास बस का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और बस की तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सड़क की स्थिति का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। जिला प्रशासन ने जिले की सभी निजी स्कूल बसों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाई है और स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है।
राज्य सरकार ने घायल बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना की निगरानी शुरू कर दी है और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और राहत की सांस ली कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
