न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 27 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड में जलशक्ति विभाग के निर्माणाधीन भवन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भवन की छत के निर्माण में जल जीवन मिशन की पाइपों का उपयोग किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि “वायरल हो रही इस तस्वीर के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जनता को बताएं कि यह घोटाला है या व्यवस्था परिवर्तन?”
जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि यह तस्वीर सही है, तो यह सरकारी योजनाओं और संसाधनों के खुले दुरुपयोग का मामला है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निरमंड स्थित जलशक्ति विभाग के कार्यालय के निर्माण में नियमों की अनदेखी कर जल जीवन मिशन की पाइपों को भवन निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों ने इस मामले में प्रशासन से जांच की मांग उठाई है।
वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
