Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

मंत्री धर्माणी ने कहा – हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 8 अक्तूबर। झंडूता तहसील के तहत ग्राम भल्लू में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को शोक और सदमे में डाल दिया है। प्रदेश सरकार में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना न केवल प्रभावित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक हृदयविदारक त्रासदी है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की असमय जानें चली गईं।

मंत्री धर्माणी सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए हुए थे। देर रात हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की और जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मंगलवार सुबह वे अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर सीधे बिलासपुर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

मौके पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और एनडीआरएफ टीम से राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। धर्माणी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुःख साझा किया और उन्हें ढांढस बंधाया। बाद में वे बरठीं अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों और शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।

मंत्री धर्माणी ने कहा कि यह एक ऐसी त्रासदी है जिसकी भरपाई संभव नहीं, लेकिन प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राहत मैनुअल के तहत प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रियल जांच एडीसी की अध्यक्षता में करवाई जाएगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। धर्माणी ने कहा कि प्रभावित परिजनों के हरिद्वार आने-जाने के लिए फ्री बस पास सुविधा दी जाएगी और इस संबंध में परिजन एचआरटीसी के आरएम बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, पात्र परिवारों को इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत भी लाभ दिया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर शाम हुआ, जब मरोतन से घुमारवीं जा रही एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। रातभर चले राहत अभियान के दौरान 15 शव मलबे से निकाले गए, जबकि एक बच्चे का शव मंगलवार सुबह बरामद किया गया।

राजेश धर्माणी ने मृतकों के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया और शोकग्रस्त परिवारों को सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता विवेक कुमार, हिमुडा निदेशक मंडल के सदस्य जितेंद्र चंदेल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

यह हादसा प्रदेश के लिए गहरे दुःख और चिंता का विषय बन गया है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!