न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 08 अक्टूबर। कुल्लू से शिमला जा रही हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) कुल्लू डिपो की बस (HP 66A 4182) औट टनल में हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार यह बस सुबह लगभग 4:30 बजे कुल्लू से शिमला के लिए रवाना हुई थी। बस में चालक राजीव कुमार और परिचालक रामदयाल सेवाएं दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि कुल्लू (Kullu) से कुछ दूरी पर ही बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गई। हादसे में चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहत की बात यह है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।