Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल : आतिशबाजी ने मचाया तांडव, होटल की ऊपरी मंजिल जलकर हुई राख

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू, 21 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुल्लू में दिवाली के जश्न के दाैरान मणिकर्ण घाटी के कसोल में स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई। दिवाली की देर रात हुई इस घटना में होटल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह आतिशबाजी बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार किसी की चलाई आतिशबाजी होटल की छत पर जा गिरी, जो लकड़ी की बनी होने के कारण तुरंत आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठते देख होटल में ठहरे पर्यटकों और आसपास के स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। होटल स्टाफ ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उनकी त्वरित कार्रवाई से आग को होटल के निचले हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया, वरना नुक्सान और भी बड़ा हो सकता था।

होटल प्रबंधन के अनुसार इस आगजनी में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। होटल की ऊपरी मंजिल में मौजूद फर्नीचर, बिस्तर, इलैक्ट्रॉनिक्स का सामान और अन्य कीमती वस्तुएं जलकर पूरी तरह राख हो गई हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे आतिशबाजी से हुआ हादसा ही माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!