न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 07 अक्टूबर। हरियाणा पुलिस सेवा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास (कोठी नंबर 116) में खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। पुलिस फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, और प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर के ADGP रैंक के अधिकारी थे। हाल ही में, 29 सितंबर को उनका तबादला रोहतक की सुनारिया जेल में किया गया था। यह वही जेल है जहां डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है। तबादले के महज कुछ दिनों बाद ही उन्होंने यह चौंकाने वाला कदम उठा लिया।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह कोठी से गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी सतर्क हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस टीम पहुंची तो वाई पूरन कुमार को उनके कमरे में खून से लथपथ पाया गया। मौके से एक सर्विस रिवॉल्वर बरामद हुई है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि वे पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे, हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी का यह कदम पूरे प्रशासनिक तंत्र को स्तब्ध कर गया है।
