न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को जिला हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कुल 41.52 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बम्बलू हेलीपैड, 17.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय बड़सर तथा 1.11 करोड़ रुपये से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बणी का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 18.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली धनेटा-बड़सर सड़क तथा 2.88 करोड़ रुपये से बनने वाले मान खड्ड पर चेकडैम का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार जनहित में विकास की गति को और तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि बड़सर क्षेत्र में सड़कों, स्वास्थ्य, प्रशासनिक ढांचे और जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर क्षेत्र में संतुलित विकास हो और जनता को बुनियादी सुविधाएं उनके निकट उपलब्ध कराई जा सकें।
