न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 19 अक्तूबर। बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक डॉ. बाबूराम गौतम का रविवार को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन थे। बताया जा रहा है कि वे कैंसर से जूझ रहे थे।
डॉ. बाबूराम गौतम ने वर्ष 1985 में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में जनता का प्रतिनिधित्व किया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। सादगी, ईमानदारी और समाजसेवा के प्रति समर्पण उनका जीवन मंत्र रहा।
उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।
डॉ. गौतम का अंतिम संस्कार सोमवार, 20 अक्तूबर 2025 को प्रातः 10 बजे मुक्ति धाम, लुहणू, बिलासपुर में किया जाएगा।
