न्यूज अपडेट्स
शिमला, 28 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर को लेकर जयराम ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी भ्रामक है। वस्तुस्थिति यह है कि जिस भवन की छत में पाइपों का इस्तेमाल दिखाया गया है, उसका निर्माण वर्ष 1990-91 में हुआ था, जब राज्य में आपकी ही पार्टी की सरकार थी।
मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि अब उस छत में रिसाव शुरू हो गया था, जिसके चलते उसे बदलने के लिए खोला गया और पाइप संरचना सामने आई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाइप की ट्रस संरचना को हटाकर नई ट्रस और CGI शीट लगाने का कार्य चल रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “आप जैसे वरिष्ठ नेता से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वे विभाग की छवि को नुकसान पहुँचाने वाला कार्य करें। ऐसी पोस्ट से केवल भ्रांतियाँ फैलती हैं, जबकि सच्चाई यह है कि विभाग पुराने निर्माण को बदलकर नई संरचना खड़ी कर रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और विभाग पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने से जनता को गुमराह करना उचित नहीं है।
