न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं, 18 अक्टूबर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनता को सर्वोपरि मानकर कार्य करें, क्योंकि सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका लाभ समय पर पात्र लोगों तक पहुंचे। वे शनिवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दकड़ी में लगभग 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह नया पंचायत भवन भविष्य में एक जन सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि भवन का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लोगों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए राज्य में विशेष राजस्व अदालतों का आयोजन किया जा रहा है और इस अभियान के तहत मात्र 15 दिनों में 98 हजार इंतकाल मामलों का निपटारा किया गया है।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आपदा में घर खोने वाले लोगों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है, जबकि आंशिक नुकसान पर राहत राशि एक लाख रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित हर पात्र परिवार को इसका लाभ अवश्य मिले। उन्होंने कहा कि दकड़ी पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि चुवाड़ी–दाड़ा संपर्क सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है, नांगलू बस्ती संपर्क सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा, गलयाना सड़क के निर्माण के टेंडर लगाए जा चुके हैं तथा कुलारू–चुवाड़ी सड़क के निर्माण के लिए भी 10 लाख रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। इसके अलावा बल्ही में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। पंचायत में उप-स्वास्थ्य केंद्र और पशु स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए भूमि संबंधित विभागों के नाम स्थानांतरित कर दी गई है।
राजेश धर्माणी ने स्थानीय लोगों से हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट से जुड़ने की अपील की ताकि किसान और बागवान अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकें। इसके बाद उन्होंने जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले पंचायत प्रधान मस्त राम राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पंचायत की विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री प्रोमिला देवी, एसडीएम गौरव चौधरी, बीडीओ अभिषेक शर्मा, उपप्रधान पवन जमवाल, पंचायत सदस्य श्याम लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।