न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक बंबर ठाकुर ने राजीव बिंदल के भाई पर लगे रेप आरोपों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ठाकुर ने कहा कि “यह मामला बहुत संवेदनशील है और सच्चाई भगवान और घटना से जुड़े लोग ही जानते हैं। लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय में 80 साल का बुजुर्ग व्यक्ति रेप नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि “25 साल की युवती कह रही है कि उसके साथ रेप हुआ, लेकिन क्या वह बुजुर्ग को धक्का नहीं दे सकती थी? ऐसे में पुलिस को इस मामले की पूरी तरह से गहराई से जांच करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।”
बंबर ठाकुर ने कहा कि राजनीति में विरोधी होना एक सामान्य बात है, परंतु किसी व्यक्ति या परिवार को इस तरह टारगेट करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि “मैं राजीव बिंदल को दोषी नहीं मानता। वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं, और राजनीतिक भाषा का प्रयोग विरोधियों के खिलाफ होता रहता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे इस प्रकरण के लिए जिम्मेदार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “जब आप अपने विरोधियों के खिलाफ भाषणों में सफेद झूठ को सच बनाने की कोशिश करते हैं, तो अब जाकर आपको पता चला होगा कि झूठ बोलने का दर्द कितना होता है। आज जब आपके अपने परिवार पर सवाल उठे हैं, तब आप समझ सकते हैं कि झूठे आरोपों का बोझ क्या होता है।”
बंबर ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा, “यदि अब भी आपको अपने कर्मों का अहसास नहीं हुआ है, तो किसी मंदिर में जाकर भगवान से माफी मांगिए और पश्चाताप करिए कि मैंने झूठ बोला।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला केवल कानून और न्याय के दायरे में रहकर सुलझना चाहिए, न कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत। “सच्चाई सामने लाना पुलिस और न्याय व्यवस्था का काम है, न कि राजनीति का।
