न्यूज अपडेट्स
शिमला, 11 अक्टूबर। राजधानी शिमला में आईएसबीटी (ISBT) के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हरियाणा रोडवेज की बस एक निजी वॉल्वो बस से टकरा गई। हादसे का कारण निजी वॉल्वो बस का खुला लगेज बॉक्स बताया जा रहा है। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहनों को क्षति पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिमला क्रॉसिंग से लेकर ISBT तक रोजाना कई निजी वॉल्वो बसें सड़क किनारे पार्क रहती हैं। इनमें से अधिकांश अपने लगेज बॉक्स खुले छोड़ देती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बसों की गलत पार्किंग के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते निजी वॉल्वो बस ऑपरेटरों ने यहां सड़क को अपनी पार्किंग बना लिया है। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है।
लोगों ने मांग की है कि पुलिस और प्रशासन मिलकर इन बसों पर नियंत्रण रखें और ISBT के आसपास अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
