न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर। (अनिल) चंडीगढ़ में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल, जिस पर महिला सवार थी, गलत दिशा में आते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर लगते ही महिला बस के पहियों के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह बस नालागढ़ डिपो की थी जो नालागढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी। हादसा चंडीगढ़ के पोल्ट्री फार्म चौक के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक निर्धारित स्पीड लिमिट में वाहन चला रहा था, जब सामने से अचानक गलत दिशा में आ रही बाइक ने संतुलन खो दिया और पीछे से बस में टकरा गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
