न्यूज अपडेट्स
सुंदरनगर, 07 सितंबर। जंगम बाग हादसे में प्रभावित परिवार के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान विशाल ठाकुर निवासी घुमारवी के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने हादसे से पीड़ित परिवार की आड़ लेकर लोगों से आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को काबू कर लिया।
आरोपी इस समय पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
इस मौके पर समस्त गांववासियों ने डीएसपी सुंदरनगर श्री भारत भूषण और एसडीएम सुंदरनगर श्री अमर नेगी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। लोगों ने कहा कि प्रशासन और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बहुत ही कम समय में आरोपी को पकड़कर राहत की सांस दिलाई है।